पुलिस पताल गाए कि आरोपित आरती दयाल जिंदा है या नहीं

THE BLAT NEWS:

इंदौर। हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने पुलिस से कहा है कि वह पता लगाए कि हनी ट्रैप मामले की आरेापित आरती दयाव जिंदा है या नहीं। कोर्ट ने पुुलिस से पूछा कि क्या आरती के मकान की चाबी उसके पास है। पुलिस को मामले में 21 मार्च से पहले जवाब प्रस्तुत करना है। हनी ट्रैप मामले में गत दिवस हाई कोट्र में सुनवाई हुई। आरोपित आरती दयाल और श्वेता जैन की तरफ से उपस्थित हुए एडवोकेट यावर खान ने कोर्ट से मांग की है कि आरोपितों की कार और बैंक खताों को डिफ्रीज के आदेश दिए जाएं।

Image result for हनी ट्रैप मामले की आरेापितइसी याचिका के साथ एक अन्य याचिका की सुनवाई भी हुई। इसमें आरोपित आरती दयाल की मकान मालकिन ने कहा कि आरती दायल उनके यहां किराए से रहती थी। पुलिस ने मकान पर ताला लगा रखा है। उन्हें पुलिस से मकान की चाबी दिलवाई जाए। इस पर कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वह पहले जांच करे कि आरोपित आरती दयाल जिंदा है या नहीं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …