नौ से दस करोड़ तीन सिपाहियों के खाते में हुए ट्रांसफर

the blat news:

उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में कर्मचारियों के साथ हुए गबन मामले में नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 13 करोड़ में से लगभग नौ से दस करोड़ रुपए जेल के सिर्फ तीन सिपाहियों के खातों में ट्रांसफर हुए हैं। इनमें एक फरार बाबू रिपुदमन है और शेष दो खाताधारक भी जेल के ही सिपाही हैं। इनके खातों में लेन-देन का खुलासा होते ही 100 से अधिक कर्मचारियों का डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड जिस फर्जी तरीके से निकालकर गबन किया गया है। आठ से दस फीसदी तक बढ़ेगी सैलरी, पंजाब के बाद हिमाचल सरकार भी नए वेतनमान ...

दो दिन से जेल मुख्यालय भोपाल का दल यहां दफ्तर, बैंक और जेल घूम रहा है, वहीं भोपाल से ट्रेजरी शाखा की जांच कमेटी भी जांच में जुटी है। इस बीच कलेक्टर कुमार पुरषोत्म और एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने क्रिमिनल जांच के लिए अलग से पुलिस की एसआईटी गइित् कर दी। एसआईटी ने जब बैंक में लेन-देन वाले खातों की डिटेल निकलवाई तो जेल के बाबू रिपुदमन, सिपाही शैलेंद्र और एक अन्य सिपाही के खाते में नौ से दस करोड़ का लेन-देन सामने आया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …