the blat news:
इंदौर, महू के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में गत दिवस एक आदिवासी समाज की युवती की मौत हो गई। इसके बाद रात करीब आठ बजे परिजन युवती का शव लेकर डोंगरगांव चौकी पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया।
इसके बाद आक्रोशित आदिवासी युवा पुलिस पर लगातार दबावब ना रहे थे। पुलिस और प्रशासन के साथ बातचीत के दौरान आदिवासी समाज का गुस्सा काफी बढ़ गया और उन्होंने आरोपी को उनके हवाले करने की बात कही और इसी जिद पर अड़ गए। मामला इतनाब ढ़ गया कि आदिवासी युवाओं ने पुलिस थाने पर पथराव किया और जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस को करब आठ आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े तथा 25 हवाई फायर करने पड़े। इस झड़प में बडग़ोंदा थाना प्रभारी सहित अनेक पुलिसकर्मी घायल हुए।