08 फिट ऊची हनुमान जी की प्रतिमा के निर्माण की रखी आधार शिला

THE BLAT NEWS:      करमा ( सोनभद्र ): विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम  भरुहा गांव में रविवार को भगवान पारदेश्वर महादेव  मंदिर एवं हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखी गयी।बता दे की विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम भरूहा में रविवार को पारदेश्वर महादेव मंदिर वह 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा बनाने के लिए आधारशिला भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे एवं करमा विकासखंड के ब्लाक  प्रमुख प्रतिनिधि रामाधार कोल  द्वारा संयुक्त रूप से रेनुकूट से पधारे आचार्य योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बिधि बिधान से  भूमि पूजन  का कार्य कराया हुए निर्माण कार्य हेतु आधारशिला  रखी गयी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे ने बताया कि हमारे क्षेत्र में यह  पुनीत कार्य के लिए जो संकल्प लिया गया है बड़ा ही सराहनीय है इसको बनाने में जो भी हमसे सहयोग बन पाएगा सदैव तत्पर रहूंगा तथा साथ में इस पुनीत कार्य के लिए सभी क्षेत्र जनों को भी भरपूर सहयोग करना चाहिए इस भव्य मंदिर और प्रतिमा स्थापित हो जाने के बाद हमारे क्षेत्र सहित जनपद सोनभद्र का  भी गौरव बढ़ जाएगा मंदिर के आयोजक पंडित अनिल तिवारी ने बताया यह पुनीत कार्य भगवान भोलेनाथ की प्रेरणा से ही संभव हो पा रहा है। यह कार्य ओबरा  स्थित भूतेश्वर पहाड़ी से पधारे  वृद्ध 120 वर्षीय बम बम लहरी महाराज के सानिध्य में  किया गया । इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ,रविंद्र बहादुर सिंह, सूर्यभान त्रिपाठी , चंद्रभान त्रिपाठी  ,विजय शंकर नाथ त्रिपाठी , अशोक नाथ त्रिपाठी, अरुण नाथत्रिपाठी ,आनंद नाथ त्रिपाठी ,अवधेश त्रिपाठी ,राम सिंह यादव, जगदीश, रामलाल, रामनाथ, सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। आयोजक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्य  पूर्ण हो जाने से यह भारतवर्ष के तृतीय श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर होगा एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम 108 फीट ऊंची श्री हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण होगा जिससे दूरदराज से आकर भक्तजन श्रद्धालु पूजन अर्चन कर मनोवांछित फल प्राप्त कर सकेंगें ।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …