बचपन बचाओ आन्दोलन की

THE BLAT NEWS:

जौनपुर।  बचपन बचाओ अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेट  सूर्य प्रताप मिश्र के लिखित षिकायत के दिए पते विजय पैलेस गुप्ता एंड कंपनी के बगल में प्रयागराज रोड मुंगरा बादशाहपुर मैं एक बाल विवाह हो रहा है जिसमें लड़का पक्ष प्रयागराज तो लड़की पक्ष जनपद प्रतापगढ़ से संबंधित है इस पर   अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा उक्त प्रकरण की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु तहसीलदार मछली शहर मूसाराम के नेतृत्व में बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी विभूति नारायण राय की टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर शिकायत की जांच अभिलेखों की सत्यता के पश्चात नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । बचपन बचाओ - Save Childhood - वो कागज की कश्ती - वो बारिश का पानी ...जांच में कार्यक्रम स्थल विजय पैलेस के मालिक मयंक पांडे को भी बताया गया बाल विवाह मैं अमर का निर्धारण किया गया है मयंक पांडे ने स्वयं कार्यक्रम को कैंसिल करते हुए बताया जब लड़की बालिक होगी तब शादी के लिए आइएगा तत्पश्चात लड़का पक्ष को भी स्थितियों से अवगत कराया गया और सभी लोग बाल विवाह को ना करने हेतु सहमत हो गए।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …