THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्था मिर्जापुर द्वारा आयोजित निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सनबीम कन्वेंट स्कूल पिपरवा पर आज प्रातः 10 से 12: के बीच संपन्न हुआ. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था परीक्षा का पैटर्न पूर्णता ओएमआर पर आधारित है इसमें प्राथमिक विद्यालय पिपरादंड बैसुखिया गंगाउत मेवली कोल्हन पीवपरवा नौहा खुटहा सिनहरकला तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल पीपारडान मेवली नेवादियाघात मसारी सनबीम कन्वेंट स्कूल आदि के 191 बालक व 325 बालिकाओं ने अपने पप्रतिभागिता सुनिश्चित करवाया केंद्र प्रभारी अजय कुमार यादव के नेतृत्व में परीक्षा का सफल संचालन हुआ परीक्षा नियंत्रक का कार्य मनमोहन यादव के द्वारा किया गयापरीक्षा केंद्र का निरीक्षण पवन कुमार महेश गुप्ता नंदू चौधरी व अभय कुमार बिंद के द्वारा किया गया संस्था प्रबंधक कालूराम के विद्यालय के सहयोग एवं सफल परीक्षा संचालन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की संस्था के प्रबंधक व सदस्यों द्वारा परीक्षा के परिणाम संभवत 9 मार्च 2023 को घोषित करने का निर्णय लिया गया है और वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 11 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा.