THE BLAT NEWS:
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित मिलेट्री कम्पाउन्ड के पास बुधवार को हाईस्कूल का परीक्षा देकर लौट रहे हैं छात्र को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे छात्र सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर लेकर गये जहां पर मौजूद चिकित्सकों के देखरेख में छात्र का उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव निवासी छात्र आशुतोष मिश्रा 16 वर्ष परीक्षा हाई स्कूल की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था कि करनपुर पहाड़ी के ऊपर मिलेट्री कम्पाउन्ड के पास राष्ट्रीय मार्ग 135 के फोरलेन सड़क पर पीछे से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर में उपचार कराने के लिए ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सक ने घायल छात्र का उपचार कर रहे हैं।