THE BLAT NEWS:
लालगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के उतरावां गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने पारिवारिक समस्याओं से तंग आकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सूर्यभान गुप्ता (45 )पुत्र राम आसरे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक के पुत्र ने बताया कि वह 3 दिनों से गायब थे ।मंगलवार सुबह पता चला कि उन्होंने गांव के बाहर नीम के पेड़ में रस्सी से लटक कर फांसी लगा लिया है। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।मृतक की पत्नी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था ।अब सूर्यभान के द्वारा आत्महत्या कर लेने से उसकी चार पुत्रियां और एक पुत्र बेसहारा हो गए हैं। पिता की मौत से बच्चों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।