THE BLAT NEWS:
रायबरेली। यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय अटल भवन में हुई योजना बैठक मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही व सर्वसमावेशी संगठन है, जिसका कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से निष्ठा, लगन, ईमानदारी, समर्पित, राष्ट्र सेवा भाव से परिश्रम के साथ समाज में कार्य करता है और उन्ही कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा चुनाव लड़ती है, यही कार्य पद्धति भाजपा को अन्य दलों से पृथक करती है। भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामदेव पाल की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा जिला पदाधिकारियों, बूथ सशक्तिकरण टोली प्रमुख, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, मीडिया, आईटी प्रमुख की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बूथ सशक्तिकरण संगठन की सर्व प्रथम प्राथमिकता है ,तभी हम हर बूथ पर विजय प्राप्त कर पायेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 फरवरी को जिला तथा 2 मार्च से 5 मार्च के मध्य विधानसभा की कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री शरद सिंह, अमरेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, दल बहादुर सिंह, कृष्ण जीवन तिवारी, विवेक शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, विजय बाजपेई,सुशील शुक्ला, जेपी सिंह, देवेंद्र अवस्थी, निखिल पांडे ,अनुज मौर्य ,शिवेंद्र शुक्ला ,विश्व प्रकाश पाठक ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ पांडे ,अली हैदर नक्वी, विजय बाजपेई, शिवम गुप्ता ,अर्पित गुप्ता ,सानू मलिक सैनी सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।