THE BLAT NEWS:
मऊ। आर्य समाज का 119 वां वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन प्रातः काल भजन उपदेश भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। प्रातः काल यज्ञ ब्रह्मा पंडित हरिशंकर मिश्र तथा मनीष आर्य रहे। यज्ञ के यजमान शनि प्रकाश सप्तनीक उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता आचार्य योगेश भारद्वाज ने बताया कि ईश्वर सच्चिदानंद स्वरूप निराकार सर्वशक्तिमान न्यायकारी दयालु अजन्मा अनंत निर्विकार अनादि अनुपम सर्वाधार सर्वेश्वर सर्वव्यापक सर्वांतर्यामी अजर अमर अभय नित्य पवित्र और सृष्टिकर्ता है उसी की उपासना करनी योग्य है। कार्यक्रम के मध्य में भजन उपदेशक पंडित नरेश दत्त आर्य ने ’तू कर प्रभु से प्रीत, यूँ ही दिन बीतते जाते है’ भजन सुनाया। वहीं कार्यक्रम के उत्तरार्ध में स्वामी केवलानंद सरस्वती ने तीन अनादि सत्ता ईश्वर, जीव, प्रकृति पर चर्चा की। आचार्य ज्ञान प्रकाश वैदिक ने बताया कि आर्य समाज एक क्रांतिकारी संगठन है तथा स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों में राष्ट्रभक्ति के भावना अंतःकरण में भरने का कार्य करता रहा है अतः हम सभी को इस पवित्र कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। संयोजक अजय आर्य ने बताया कि 21 फरवरी को पूर्वांचल आर्य महासम्मेलन तथा मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिस के मुख्य अतिथि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के मंत्री विनय आर्य का आगमन जनपद में हो चुका है
उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए उन्होंने नगर वासियों का आवाहन किया। इस अवसर पर पंडित हरिशंकर मिश्र, संयोजक अजय आर्य, प्रशांत रत्नम् सिंह, अजय सर्राफ, सुमित राय, प्रहलाद वर्मा, अशोक राय, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र आर्य, बब्बन प्रसाद वर्मा उदय प्रताप आर्य, मनीष आर्य, प्रधानाचार्य मुरलीधर, मदन गोपाल, वशिष्ठ नारायण, संतोष बरनवाल, विश्वा गुप्ता, शनि प्रकाश, परमात्मा पाण्डेय तथा दयानंद बाल विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।