THE BLAT NEWS:
मंदसौर,। मंदसौर कृषि उपज मंडी में मंदसौर सहित आसपास के जिलों के किसान लहसुन, प्याज सहित अनय उपज अच्छे भाव की उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन भाव नहीं मिलने से किसान चिंतित है। मंडी में प्याज के लगातार दाम गिरने के किसानों की लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है। गत दिवस कृषि उपज मंडी में न्यूनतम 100 रुपए क्विंटल में प्याज बिके, वहीं अधिकतम 560 रुपऐ क्विंटल भाव मिले। ऐसे में अच्छे भाव नहीं मिलने से किसानों की मानें तो घर से मंडी तक प्याज लाने में ही इतना बड़ा खर्च हो जाता है कि लागत तो निकलना दूर की बात है। गत दिवस कृषि उपज मंडी में 31 हजार 342 बोरी जिंस की कुल आवक रही, जिसमें प्याज 2283 बोरी, लहसुन की 14 हजार बोरी रही
इसी तरह अन्य उपज की भी आवक रही। मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज बेचने आए बडनग़रके समीप गांव के किसान उदयलाल आंजना, विक्रमसिंग हाड़ा, वजेश गुज्ररने बताया कि प्याज के दाम अच्छे नहीं मिल रहे हैं। बेस्ट क्वालिटी के प्याज के दाम 300 रुपए क्विंटल मिले हैं। किसान रामसिंह नेतावली ने बताया कि आठ कट्टे प्याज लेकर मंडी में नीलाम हुए, जिनका भाव 100 रुपए ही मिला है… ऐसे में लागत तो दूर, भाड़ा भी नहीं निकल पारहा है। मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसोदिया ने कहा कि अभी लहसुन के अच्छे भाव मिल रहे हैं।
अनिल पुरोहित
The Blat Hindi News & Information Website