Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। राष्ट्रवादी किसान, मजूदर, बेरोजगार मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर द्विवेदी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जागित आरक्षण विरोधी पार्टी के साथ मिलकर आरक्षण व एससी-एसटी एक्ट के साथ साथ किसानों, मजदूरों व बेरोजगार युवाओं के साथ देश की बदहाल व्यवस्था को लेकर एक विषाल और निर्णायक आन्दोलन छेडा जायेगा, जिसकी तैयारी चल रही है और आगामी लोकसभा चुनाव व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ लडा जायेगा, जहां आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्याशी होनें वहां छोडकर हर बाकी सभी जगह नोटा का प्रचार किया जायेगा।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि आज देश मंे सरकारी व्यवस्थाओं में आम आदमी की नही सुनी जा रही है, हांथी के दांत दिखाने के और खाने के और है। उन्होने भागवत के बयान को ब्राम्हण विरोधी तथा धर्म व देश के हित में नही बताया, उन्होने कहा इससे भाजपा पार्टी को नुकसान होगा, क्यों कि ब्राम्हण, बनिया और ठाकुर जहां इस देश की व्यवस्था की रीढ है तो वहीं हमारे पिछडे और दलित भाई भी देश की तरक्की में बराबर के हिस्सेदार है। कहा कोई भी व्यक्ति चाहे वह छोटी नौकरी करता हो या छोटा व्यापार उसके द्वारा किया गया हर कार्य देश के विकास में सहयोगी होता है। साथ ही उन्होने सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयान की घोंर निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार के नेता और उनके बयान अपनी वयमनस्यता पैदा करते है तथा देश को किसी अनहोनी की तरफ धकेलना चाहते है। वर्तमान सरकार ऐसे नेता पर सख्त कार्यवाही करे साथ ही श्रीराम चरित मानस की प्रतियां जलाये जाने पर रोष व्यकत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का इन दोनो कृत्यों पर चुप्पी साधना समाज के उच्च वर्ग को नीचा दिखाने के बराबर है।
कहा जिनके दम पर देश विकास के नित्य नये आयामों को छूता है उन व्यापारी व उच्च वर्ग को यह पार्टियां वोट पाने का केवल साधन समझती है। कहा कि भाजपा के सामने दो विकल्प है एक यह कि या तो वह संविधान से आरक्षण हटा दे या फिर जातिगण जनगणना करा ले, लेकिन यह कराने का उनका साहस नही है। आज श्रीराम तथा श्रीराम चरित मानस के प्रति जो जानबूझ कर आघात किया जा रहा है उससे देश के सभी वर्गो के जनमानस आहत है। कहा जल्द ही एक विशाल आन्दोलन की शुरूआत कर व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ जनता, धर्म और देश हित में हम मैदान में खड़े दिखाई देंगे।