किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक 

THE BLATNEWS:  

बहराइच। किन्नर कल्याण बोर्ड, राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) सोनम चिश्ती ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िले के अधिकारियों के साथ बैठक कर किन्नर समाज से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि किन्नर समाज को परिचय पत्र, राशनकार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड तथा अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। 

किन्नर समाज के लोगों को सरकारी सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए;‘द ब्लाट फाइल फोटो’
 जिले के अधिकारियों से अपेक्षा की कि किन्नर समाज से सम्बन्धित समस्याओं को समयबद्धता के साथ निस्तारित कराया जाय। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा उपाध्यक्ष व किन्नर समाज को आश्वस्त किया गया कि किन्नर समाज की सभी जाएज़ समस्याओं का नियमानुसार निराकरण कराया जायेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किन्नर समाज को शासन कि व्यवस्था के अनुसार शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति रॉय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, डीएसओ अनन्त प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी, किन्नर समाज से हाजी गुड़िया मम्मी, राखी, लवली, साहिबा, रहमत हाजी उर्फ सुरैय्या व तान्या, सदस्य सुरक्षा फोरम राकेश चन्द्र श्रीवास्तव व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
____________________________________________

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …