THE BLAT NEWS:
फ़िरोज़ाबाद lजिला विद्युत विकास निधि के अंतर्गत लगभग 50 लाख रुपए की धनराशि से फिरोजाबाद की नव विकसित और नई आबादी के क्षेत्रों में बिजली के खंभे व केबिल लगाए जाने का कार्य का शुभारंभ विधायक सदर फ़िरोज़ाबाद मनीष असीजा के द्वारा किया गया।
आज मोहल्ला हुमायूंपुर नगला भाऊ की नई आबादी क्षेत्र में तथा कल आशावाद की नई आबादी के क्षेत्र में उक्त कार्य का शुभारंभ किया गया ।
नई आबादी के क्षेत्रों में बिजली के पोल केवल ट्रांसफार्मर ना होने के कारण लोग बहुत दूर-दूर से डोरी खींच कर लाते थे जिस से लगातार लाइन लॉस ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण फुखने के साथ-साथ लोगों की जान माल का खतरा बना रहता था परंतु अब उक्त क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति होगी जिससे उक्त क्षेत्र अंधेरे से रोशनी में जगमगाएगा।