महोबा :साइबर अपराध रोकने के लिए आयोजित हुआ प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

THE BLAT NEWS;

बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिये एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर के निर्देश पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय साइबर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम वीर भूमि डिग्री कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन द्वारा दो सेशन आयोजित किये गये। जिसके  प्रथम सेशन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा दूसरे सेशन में आम लोगों को जागरूक करते हुये साइबर अपराधों से बचाव और कानूनों की जानकारियां दी गयी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पुलिस के फेसबुक पेज व प्रोफाइल में किया गया जिससे अधिक से अधिक लोगों को इससे जागरुक किया जा सके। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आरके. गौतम सहित सीओ सिटी राम प्रवेश राय, उपजिलाधिकारी जीतेंद्र कुमार सहित सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं , नागरिक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने मौजूद लोगों को साइबर अपराधों से अपना बचाव कैसे करें इसको लेकर कई उदाहरणों को बताते हुए मौजूद लोगों को जागरूक करने का काम किया है। बच्चों, महिलाओं के साथ घटित होने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए कानूनों की जानकारियां भी उनके द्वारा दी गई। इसके अलावा ऑनलाइन हो रही ठगी साथ बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग में हो रहे धोखाधड़ी को कैसे रोका जाए इसको लेकर भी जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट को हैकिंग कर लोगों को प्रताड़ित परेशान किया जाता है और फिर पैसों की मांग की जाती है। इसके अलावा तमाम प्रकार के साइबर अपराध बढ़ रहे हैं उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा ही सबसे बड़ा उपाय है। इसके लिए हम आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राएं।’द ब्लाट फाइल फोटो’

 साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया में होने के साथ-साथ यूपीआई का भी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए साइबर अपराध की खतरों के बारे में जानकारी होने पर ही उनसे बचाव संभव है। शातिर अपराधी आपकी गोपनीय जानकारी हैक कर लेते है जो बैंक खाते तक पहुंचकर धोखाधड़ी को अंजाम देते है। इसलिए बचाव हेतु दोहरी सुरक्षा ही सबसे अहम उपाय है। आने वाली अनजान लिंक को क्लिक न करें और कोई भी अनजान ऐप डाउनलोड ना करें। बैंकिंग और शॉपिंग करते समय क्या क्या सावधानी बरतनी है इसको लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यदि कोई साइबर अपराध का शिकार हो रहा है तो वह पुलिस के जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल फोन कर मदद ले सकता है जिससे उसके साथ हुई डिजिटली धोखाधड़ी पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ गया पैसा भी वापस दिलाने में मदद की जायेगी।  पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह  द्वारा साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टण्डन को मोमेन्टो प्रदान कर साइबर जागरुकता कार्यशाला का समापन किया गया ।

Check Also

एक और राज्य में HMPV वायरस का केस मिला,

एक बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की पुष्टि हुई है और उसका इलाज जिपमर में …