बस्ती :75 वीं पुण्य तिथि पर महात्मा गांधी को किया नमन्;सदैव अमर रहेंगे बापू के विचार- महेन्द्र श्रीवास्तव

THE BLAT NEWS:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में गांधी कला भवन स्थित बापू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

दो मिनट का मौन रखने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गोडसे ने बापू का शरीर नष्ट किया है किन्तु उनके विचार सदैव अजर अमर रहेंगे। कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाया किन्तु आज कुछ लोग उनकी भूमिका को ही खारिज कर देने का षड़यंत्र कर रहे हैं किन्तु बापू लोगों के दिलों में बसते हैं।
75 वीं पुण्य तिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से सलाउद्दीन, पवन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, अकबर हुसेन, मिथलेश चौधरी, आलोक मिश्र, रंजना ‘कबीर तिवारी’ प्रमिला, पूजा, अनवर, शाहीन, संगीता, निशा, इमराना खातून, साधना, रीता आदि शामिल रहे।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …