द ब्लाट न्यूज़ भोपाल मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान भोपाल-इटारसी एवं भोपाल-बीना के बीच कामयानी एक्सप्रेस, कुशीनगर, कर्नाटक एक्सप्रेस, झेलम, पंजाब मेल में बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वालों की जांच की गई।
आठ टिकट चेकिंग एवं चार आरपीएफ स्टॉफ के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में कुल 130 मामलों में यात्रियों से किराया एवं जुमा्रना के रूप में 68,620 रुपए वसूली गई।