त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

Author: Rishabh Tiwari

कानपुर। कानपुर शहर के प्रमुख बाजारों आसपास के जाम की समस्या को दूर करने के लिए यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन व्यवस्था की है जिसमें कई मार्गो पर शनिवार से सोमवार तक रूट डायवर्जन रहेगा डायवर्जन का समय दोपहर 1:00 बजे से रात 12:00 बजे तक रहेगा इसकी जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने दी उन्होंने बताया कि बाजारों में आने जाने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है कोई भी सड़क पर अपना वाहन नहीं खड़ा करेगा जिससे यातायात यातायात प्रभावित हो।

इन जगहों पर होगी पार्किंग

फूल बाग अंडर ग्राउंड पार्किंग,मल्टी स्टोरी पार्किंग पंनचक्की, नाना राव पार्क के अंदर, एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग, क्रिस्टल पार्किंग कार सेट चौराहा, न्यू बसंत टॉकीज के पीछे सेंट्रल पार्क।

जा सकेंगे एलआईसी चौराहा

नया गंज,बिरहाना रोड की ओर बाहर आसानी से जा सकेंगे इसके लिए शनिवार से हल्के वाहनों को नरोना चौराहा से एलआईसी चौराहे की ओर जाने की छूट मिलेगी। कानपुर मेट्रो ने 22 से 26 अक्टूबर के बीच या व्यवस्था की है।

ऐसी रहेगी व्यवस्था

• जरीब चौकी चौराहा से सीतामऊ को भी वाहन इरोड की ओर नहीं जाएगा यह वाहन टेनरी चौराहे से गंतव्य को जाएगा

• फूल बाग चौराहे से बिरहाना रोड की ओर को भी बाहर नहीं जाएगा ये वाहन मल्टी लेवल पार्किंग, पंचक्की, अंडर ग्राउंड फूल बाग पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

• पनकी नहर से कोई भी भारी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जाएगा।

• रामबाग चौराहे से पी रोड पर कोई विवाह नहीं जाएगा ये वाहन रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर ब्रह्मा नगर चौराहे से गंतव्य को जाएगा।

• कोतवाली चौराहे से कोई भी वाहन मूलगंज की और नहीं जाएगा। उर्सला अस्पताल के सामने व क्रिस्टल पार्किंग में यह वाहन पार्क किए जाएंगे।

•चेतना चौराहे से कोई भी वाहन बड़ा चौराहे की ओर नहीं जाएगा ये वाहन एमजी कॉलेज, सरसैया घाट से गंतव्य को जाएगा।

• सीटीआई तिराहे से वाहन गोविंद नगर बाजार की ओर नहीं जाएगा।

• कल्याणपुर क्रॉसिंग की और भी कोई वाहन पनकी की ओर नहीं जा सकेगा ये वाहन गूबा गार्डन से बाय मुड़कर गंतव्य को जाएगा।

• सी एन जी पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जाएगा ये वाहन पंप से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग हो को गंतव्य को जाएंगे।

• चावला चौराहे से भी कोई चार पहिया वाहन गोविंद नगर की ओर नहीं जा सकेगा।

यह सभी डायवर्जन वाहन पार्कों की चयनित स्थानों पर वहीं खड़ा करने के सख्त आदेश है यह व्यवस्था दोपहर 1:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रभावित रहेगी डायवर्जन व्यवस्था।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …