द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में राज्य में गौमाताओं के लिए कई कार्य करने का दावा करते हुए आज आरोप लगाया कि स्वयं को गौभक्त कहने वाली वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार में गौमाताएं दुर्दशा का शिकार हैं।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से बचे अन्य जिले भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। संक्रमित पशुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गौवंश की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सरकार के तमाम दावे व घोषणाएँ कागजी साबित हो रहे हैं, मैदानी स्तर पर कुछ नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मुफ्त टीके की घोषणा कर दी, लेकिन टीके का अभी कुछ पता नहीं है। जब इस वायरस की प्रदेश में दस्तक हुई थी, तब सरकार का पूरा ध्यान “चीता इवेंट” में था, सरकार की लापरवाही से संक्रमण काफ़ी बढ़ चुका है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार के समय गौमाताओं के लिए कई कदम उठाए थे। प्रदेश में वृहद् पैमाने पर गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा कर गायों के खाने, चारे व रहने की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए थे, लेकिन आज स्थिति बेहद खराब है। खुद को गौभक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की आज यह स्थिति है।