चौथी पुण्यतिथि पर पंडित राधे रमण मिश्रा वैद्य को कांग्रेसियों ने किया याद

Author:- Raj Kumar Sharma

कांग्रेस कमेटी में हुई श्रद्धांजलि सभा लोगों ने उनके विचारों को किया याद

सुल्तानपुर। जमाने में अगर आए हो तो वह नूर पैदा कर कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे… पंडित राधे रमण मिश्र जी ने अपने 38 साल के कांग्रेस सेवा काल के दौरान पार्टी की सेवा की। जीवन पर्यंत कांग्रेस के लिए समर्पित रहे जब भी कांग्रेस को जरूरत पड़ी वैध जी सबसे पहले झंडा लेकर आगे खड़े मिले। समाज के लगभग सभी तबकों को एकजुट कर उन्होंने समय-समय पर कांग्रेस का परचम फहराने में बड़ा योगदान किया। लगभग 25 वर्ष नगर अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने समाज सेवा की।

उक्त विचार उनकी चौथी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने रखें। पंडित जी का समाज सेवा को लेकर शहर में अनुपम योगदान रहा। वर्ष भर के तीज त्योहारों की अगुवाई कर उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराना,प्रशासन के साथ मिल बैठकर दूसरे समुदायों के त्योहारों को लेकर रणनीति बनाना उनकी बड़ी काबिलियत थी। स्व वैद्य जी अपने जीवन काल में कांग्रेस पार्टी से तो जुड़े ही रहे केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के विभिन्न पदों पर होते हुए संरक्षक बन कर बड़े बड़े मामलों को निपटाया।

यही नहीं औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष व संरक्षक रहते हुए उन्होंने जिले के व्यापारियों का सम्मान बढ़ाया। व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर उनका प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा व्यापारियों की समस्याएं उठाई और समाधान किया। वैद्य जी के ना रहने पर सामाजिक संगठनों के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राना वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ला सिराज अहमद भोला कृष्ण कुमार मिश्रा विष्णु प्रकाश तिवारी ने अपने विचार रखे ।

यहां दर्जनों कांग्रेसियों ने स्व वैद्य जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। यहां प्रमुख रूप से लाल पद्माकर सिंह मीनू यादव,धर्मराज मिश्रा उनके पुत्र महेश मिश्रा,युवा अध्यक्ष वरुण मिश्रा हौसिला भीम, हरीश त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित विष्णु प्रकाश तिवारी , कृष्ण कुमार मिश्रा,सिराज अहमद भोला,विजयपाल,ओम प्रकाश दूबे, तेज बहादुर पाठक,मनीष तिवारी, अमित कुमार सिंह,देवेंद्र तिवारी,ओम प्रकाश,जमीदार यादव ,शीतला साहू जेपी मिश्रा पवन मिश्रा कटावा मानिक चंद श्रीवास्तव नन्हे तिवारी आदि मौजूद रहे।

Check Also

खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांप उठी। शनिवार सुबह 9:36 बजे …