द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस के प्रवक्ता पल्लम राजू ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा तीन समस्याओं- आर्थिक असमानता, सामाजिक विभाजन और संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों के हनन के खिलाफ सभी नागरिकों को एकजुट करने के लिए आयोजित की जा रही है।
राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यात्रा का उद्देश्य समान विचारधारा वाले लोगों के बीच एकता पैदा करना और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘सामाजिक रूप से आज हम जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा के आधार पर बंटे हुए हैं। हर दिन एक को दूसरे से लड़ाने के लिए एक नई साजिश रची जा रही है।’’
राजू ने कहा, ‘‘हमारे संविधान को तोड़ने, हमारी संस्थाओं को खत्म करने और हमारे लोकतंत्र को खोखला करने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि धनबल और जांच एजेंसियों के माध्यम से चुनी हुई राज्य सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पदयात्रा सात सितंबर से शुरू होगी और 12 राज्यों तथा दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।