द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की शुक्रवार को समीक्षा की और प्राधिकारियों को जून 2023 तक चांदनी चौक फ्लाईओवर का काम पूरा करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने चांदनी चौक में यातायात संबंधी समस्याओं को लेकर संवाददाताओं से कहा कि यदि जंक्शन पर भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों का समाधान कर लिया जाए और दो स्थानों पर भूमि का अधिग्रहण किया जाए, तो प्रस्तावित फ्लाईओवर का उद्घाटन अगले साल जून तक हो जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला कुछ दिनों पहले सतारा जाते समय चांदनी चौक के पास यातायात जाम में फंस गया था। इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्राधिकारियों को यात्रियों की यातायात संबंधी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था।
गडकरी ने कहा, ‘‘…इस बात को लेकर समझौता है कि महाराष्ट्र सरकार पुणे नगर निगम के माध्यम से चांदनी चौक फ्लाईओवर के लिए भूमि का अधिग्रहण करेगी। नौ में से सात स्थानों पर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, लेकिन दो स्थान पर कुछ बाधाएं हैं, क्योंकि कुछ पक्षों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।’’
मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुणे में सभी प्राधिकारियों को इन पक्षों की समस्याओं का समाधान करने और यात्रियों को राहत देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें चांदनी चौक जंक्शन के लिए शेष जमीन मिल जाती है, तो हम (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) अगले साल जून तक परियोजना पूरी कर लेंगे। परियोजना मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण के कारण अटकी थी।’’ उन्होंने कहा कि जंक्शन पर मौजूदा पुल को अगले कुछ दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा।
गडकरी ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि लोगों को असुविधा होगी, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि काम जल्द पूरा हो जाए और लोगों को राहत मिले।’’
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय देश में ‘लॉजिस्टिक्स पार्क’ बनाने की योजना बना रहा है और उसने स्थानीय निकायों को पुणे क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के पास जमीन उपलब्ध कराने को कहा है।
‘लॉजिस्टिक्स पार्क’ एक औद्योगिक क्षेत्र होता है जिसे विभिन्न सामानों के भंडारण, प्रबंधन, वितरण और परिवहन के लिए विशेष रूप से बनाया किया गया है।
गडकरी ने कहा, ‘‘पुणे के आसपास औद्योगिक विकास को देखते हुए हमने चाकन एमआईडीसी के पास एक ‘लाजिस्टिक्स पार्क’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसी तरह, हमने सांगली जिले में रांजणी के पास इसी प्रकार का एक अन्य पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह न्यास के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स पार्क के पास एक हवाई पट्टी भी बनाई जा रही है, जिससे सांगली को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय 165 केबल कार का भी निर्माण कर रहा है और उसने पुणे नगर निकाय के प्राधिकारियों से शहर में ऐसी ही एक परियोजना पर विचार करने को कहा है।
गडकरी ने पुणे हवाई अड्डे के बारे में कहा कि उन्होंने मौजूदा पुणे हवाई अड्डे से संबंधित समस्याओं पर गौर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है, हवाई अड्डे संबंधी समस्याओं को अगले 10 वर्षों के लिए हल कर लिया गया है, लेकिन पुणे को एक नए हवाई अड्डे की जरूरत है।’’