एम वी गोविंदन माकपा के नये केरल प्रदेश सचिव बने

 

द ब्लाट न्यूज़ । वरिष्ठ वाम नेता एवं केरल के मंत्री एम वी गोविंदन को रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का नया प्रदेश सचिव चुना गया।

कोडियेरी बालकृष्णन द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से हटने का अनुरोध करने के बाद माकपा प्रदेश समिति की आज यहां बैठक हुई, जिसमें गोविंदन को नया सचिव चुना गया।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात, एम ए बेबी, ए विजयराघवन और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां प्रदेश समिति की बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक के बाद एलडीएफ संयोजक और वरिष्ठ वाम नेता ई पी जयराजन ने मीडिया से कहा कि प्रदेश समिति ने सर्वसम्मति से गोविंदन को सचिव चुना है।

गोविंदन (69), तलीपरम्बा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिनराई विजयन सरकार में स्थानीय स्वशासन एवं आबकारी मंत्री हैं।

गोविंदन ने यहां बालकृष्णन से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, ‘‘पार्टी समय के साथ मुझे विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपती रही है और अब एक नई जिम्मेदारी दी गई है।’’

पार्टी सूत्रों ने कहा कि गोविंदन मौजूदा विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और ओणम सत्र के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है।

इस बीच, बालकृष्णन इलाज के लिए चेन्नई जाएंगे। इससे पहले, जब बालकृष्णन ने अपने इलाज के लिए पद से इस्तीफा दिया था, तब विजयराघवन को पार्टी सचिव प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। विजयराघवन 2021 के राज्य चुनाव के दौरान प्रभार संभाल रहे थे, जब माकपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …