कटील को बदले जाने के बारे में नहीं है जानकारीः बोम्मई

 

द ब्लाट न्यूज़ । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को बदले जाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है और इस बारे में उनसे कोई चर्चा नहीं हुयी है।
श्री बोम्मई ने यहां अपने आवास में रविवार को संवाददाताओं से श्री कटील पिछले तीन साल से पार्टी को प्रभावी ढंग से चला रहे हैं और 8-10 बार पूरे राज्य का दौरा कर चुके हैं।

 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (श्री कटील) न केवल बूथ स्तर पर पार्टी को संगठित किया है बल्कि ग्राम पंचायत, राज्य विधान परिषद और उपचुनाव का भी प्रभावी ढंग से काम किया है और सफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …