शिक्षा के बगैर जीवन में अंधेरा : गहलोत

 

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्‍चों की शिक्षा पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। गहलोत यहां ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला समानता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा,‘‘शिक्षा के बगैर जीवन में अंधेरा है।’’ मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत राज्‍य में 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने की प्रस्तावित योजना के बारे में उन्‍होंने कहा इसमें इंटरनेट भी होगा जिससे बच्‍चे दुनिया भर का ज्ञान व जानकारी ले सकेंगे।

राज्‍य सरकार द्वारा अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोले जाने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से अपील की क‍ि वे भी अपने बच्‍चों को इन स्‍कूलों में भेजें।

गहलोत ने कहा,‘‘राज्‍य सरकार आगामी बजट भी युवाओं व छात्रों को समर्पित किए हुए है। हम शानदार बजट पेश करें जिससे राजस्‍थान का चहुंमुखी विकास हो, ये हम सबका सपना होना चाहिए और उसी के आधार पर हम लोग एक के बाद एक फैसले कर रहे हैं।’’ उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्‍थान के सुशासन में महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदार की सोच के साथ बढ़ रही है।

गहलोत ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बहुत भयंकर जो चिंता का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार भी इसको लेकर चिंतित होगी। गहलोत ने कहा कि महंगाई की सबसे अधिक मार महिलाओं पर पड़ती है, क्योंकि रसोई का बजट बिगड़ जाता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से देश में हाहाकार मचा हुआ है। महिला समानता दिवस समारोह में स्वयं सहायता समूह की सदस्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने भाग लिया।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …