द ब्लाट न्यूज़ । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधान परिषद के कबीर वाटिका में नवनिर्मित 200वां सत्र स्मृति-स्तंभ का अनावरण किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन सरकार के विधि मंत्री कार्तिकेय सिंह पर जारी वारंट की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्तिकेय सिंह पर वारंट जारी होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 200वां सत्र पूरा होने पर उसमें जितने लोग शामिल थे, उन सभी का इस स्मृति-स्तंभ में नामकरण किया गया है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस कार्य को कराया है। इस स्मृति स्तंभ पर बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र में शामिल सदस्य के रूप में अवधेश नारायण सिंह, नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, नवल किशोर यादव, देवेश चंद्र ठाकुर, उपेंद्र कुशवाहा, नीरज कुमार, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार सहित सभी विधानपरिषद सदस्यों का नाम अंकित है।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, वित्त और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।