नीतीश ने राजग के विश्वास और विकास केन्द्रित नीति को ठुकराया: शिवराज

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ने को लेकर आज कहा कि उन्होंने राजग की विश्वास और विकास केन्द्रित नीति को ठुकराया है।


श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘नीतीश कुमार ने आख़िर राजग की विश्वास और विकास केंद्रित नीति को ठुकरा कर अवसरवादियों से बने महाठगबंधन की सत्ता और भ्रष्टाचार केंद्रित रणनीति को चुन ही लिया। आने वाले समय में बिहार की जनता भी सही चुनाव कर दूध का दूध और पानी का पानी कर ही देगी।’

 

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …