द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सिरोही जिले की नंदगांव गौशाला और रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सभी गौशालाओं की गायों के लिए शुरू किए गए निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आज शुभारंभ किया।
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल द्वारा शुरू किए गए इस वैक्सीनेशन शिविर के अवसर पर भाजपा सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधायक हमीर सिंह भायल, विधायक छगन राजपुरोहित सहित पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले डॉ. पूनियां और श्री सिंह ने सिरोही जिले के नंदगांव में भाजपा राजस्थान के तीन दिवसीय प्रदेश विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में विस्तारकों से संवाद कर संबोधित किया।