पुजारी की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 

द ब्लाट न्यूज़ । बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग पुजारी की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि शेरकोट क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम (70) की छह अगस्त की सुबह डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सुबह दिनेश कुमार उर्फ भुटटो को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ के दौरान कहा कि कि मंदिर की जमीन कब्जाने मे पुजारी बाधा बन रहा था, इसलिए उसने पुजारी की हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेश पहले भी जमीन पर कब्जे के लिए एक हत्या कर चुका है।

इससे पहले, पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश सिंह ने कहा था कि बेगराम की हत्या छह अगस्त को उस समय की गई जब वह मंदिर में पूजा कर रहे थे।

 

 

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …