द ब्लाट न्यूज़ । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने मुहीम चलाई है हर घर तिरंगा बहुत अच्छी बात है इसका स्वागत किया जाना चाहिए। लेकिन आज भी मुल्क में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिनके पास सर ढकने को छत नहीं है यानी अपना तो क्या किराये का घर भी नहीं है। लाखों लोग आज भी सडकों पर, फुटपाथ पर, बस अड्डों पर, रेलवे स्टेशनों पर यहाँ तक की श्मसान घाट के बाहर सोते हैं। यह कहना है राम नगर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष परमानन्द शर्मा का। परमानन्द शर्मा कहते हैं खुद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले कहा था उनकी सरकार हर नागरिक को चार साल के भीतर घर उपलब्ध कराएगी लेकिन प्रधानमन्त्री का यह वायदा भी जुमला ही साबित हुआ। परमानन्द शर्मा कहते हैं केंद्र की मोदी सरकार को गरीब जनता की कोई परवाह नहीं है। केंद्र सरकार महंगाई को काबू पाने में बुरी तरह सेनाकाम है।
आलम यह है कि महामारी के इस दौर में आधे से ज्यादा आबादी के पास खाने को दो समय का भोजन भी सही समय पर नहीं मिल पाता। जबकि यह सरकार नारा देती है सबका साथ सबका विकास तेल, दालें सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं रसोई चलाना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं रसोई गैस के दाम लगातार बढाये जा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली मोदी सरकार केवल चुनिन्दा लोगों का विकास कर रही ही और गरीबों पर कुठाराघात कर रही है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इतनी बढ़ोतरी करके सरकार ने साबित कर दिया है उसे गरीबों से कोई हमदर्दी नहीं है।