सेना के खोजी कुत्ते एक्सेल को दी गई अंतिम विदाई

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय सेना के खोजी कुत्ते एक्सेल को रविवार को सैन्य सम्मान के साथ बारामुला में मुख्यालय 10 सेक्टर आरआर में अंतिम विदाई दी गई। इसमें जीओसी किलो फोर्स और जेकेपी के प्रतिनिधि शामिल हुए। एक्सेल शनिवार को बारामुला के वानीगाम में हुई मुठभेड़ में आतंकियों की गोली लगने के बाद शहीद हो गया था। उसे तीन गोलियां लगी थी।

इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर भी किया था, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि असॉल्ट डॉग को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह संदिग्ध को दबोच सके। अगर यह नहीं मरता तो आतंकी की पहचान पहले ही पता चल जाती। बहादुर कुत्ते का अंतिम संस्कार 26 एडीयू परिसर में किया गया।

 

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …