जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बलरामपुर जिला से कुमारी आरती तिवारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि जनपद में सीट महिला के लिए आरक्षित है। 26 जून को जिपं अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना है।

गुरुवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कुमारी आरती तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया। सपा पहले से ही किरन यादव को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं, बसपा ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। भाजपा व सपा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है।

श्री सिंह ने बताया कि जिले से चार सदस्यों रेनू सिंह, निर्माला यादव, आरती तिवारी व तारा दयाल यादव का नाम भेजा गया था। प्रदेश कार्यालय ने कुमारी आरती तिवारी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि, आरती जनपद के सभी 40 सीटों में निर्वाचित सबसे कम उम्र की सदस्य हैं। इनकी उम्र महज 21 वर्ष है। इनके चाचा श्याम मनोहर तिवारी पूर्व में दो बार इसी वार्ड नंबर 17 से दूसरे दलों से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

Check Also

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में …