ज्वालापुर में सात साल के बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत

ज्वालापुर जुर्स कंट्री में सात साल के बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।  पुलिस के मुताबिक, जुर्स कंट्री निवासी डॉक्टर अभिषेक का सात साल का बेटा रुद्राक्ष कॉलोनी में ही रोजाना जिम्नास्ट सीखने जाता था। एक टीचर कॉलोनी के बच्चों को जिम्नास्ट सिखाने आती थी। गुरुवार शाम रुद्राक्ष घर से जिम्नास्ट सीखने निकला था। उसी दौरान स्वीमिंग पूल में डूब गया। अचेत हालत में उसे आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया।

जहां डाक्टरों से उसे  मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों का कहना था कि उन्होंने बेटे को जिम्नास्ट सिखाने के लिए भेजा था। वहीं, टीचर का कहना है कि उन्हें पता नहीं चला कि रुद्राक्ष कब स्वीमिंग पूल में नहाने चला गया। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि बालक स्वीमिंग पूल में कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा  रही है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …