वर्दी पहन पुलिस अधिकारी कर रहा था ‘अश्लील’ काम’, कैमरे में कैद हो गई ये करतूत…

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुलिस अफसर का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वो वर्दी में शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाई देता है। ये वीडियो जॉर्जिया का बताया जा रहा है। इससे पहले कि उसके खिलाफ तहकीकात आरम्भ होती, अपराधी पुलिस अफसर ने इस्तीफा दे दिया। पुलिस अफसर के वीडियो को एक टिकटॉक यूजर (318dillydilly) ने शेयर किया था, जिसके पश्चात् वो वायरल हो गया। वीडियो को अबतक 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 20 मार्च को “पुलिस कैमरे पर पकड़ी गई!” कैप्शन के साथ टिकटॉक पर साझा किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो वायरल होने के पश्चात् Millen Police के एक अफसर ने अपने विभाग प्रमुख के साथ बैठक से कुछ वक़्त पहले ही इस्तीफा दे दिया। वीडियो में उसे Augusta शहर से दूर एक 3,500 व्यक्तियों की आबादी वाले छोटे से क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में संबंध बनाते हुए दिखाया गया था। कहा गया कि वीडियो को रेडियो टॉवर के ऊपर से किसी ने फ़ोन से फिल्माया था।

वही इस मामले को लेकर Millen पुलिस प्रमुख ड्वेन हेरिंगटन ने कहा कि वह सोमवार को पुलिस अफसर लैरी ‘बेन’ थॉम्पसन से मिलने की योजना बना रहे थे, मगर उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया। हेरिंगटन ने कहा कि उन्हें एक ऐसे वीडियो के बारे में पता चला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हालांकि, उन्होंने थॉम्पसन के इस्तीफे की वजहों की पुष्टि नहीं की। थॉम्पसन ने भी इसको लेकर कुछ नहीं बोला।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …