Kanpur: स्टंटबाजी करने का वीडियो हुआ वायरल, जागी स्थानीय पुलिस, हुईं कार्रवाई

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीझील में रविवार को खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद डीसीपी सेन्ट्रल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से स्टंटबाज की पहचान की। सोमवार को पुलिस को चैकिंग के दौरान पुन: आदित्य कुमार को स्टंट करते हुए देखा गया। जिस पर पुलिस ने युवक का एमवी एक्ट में चालान किया हैं। वहीं पूछताछ में युवक ने बताया कि वह महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीसीए का छात्र है। वह रील बनाने के लिए लिए मोटरसाकिल पर स्टंट करता है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

ख़बर के चलने के बाद जागी पुलिस

स्थानीय थाना पुलिस कितनी लापरवाह और कितनी रातों में गस्त पर रहते होगे। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि उसके थाना क्षेत्र में अपराध भी हो जाए तो साहब को या तो पता नहीं होता और अगर हो भी तो कार्रवाई होना तो भूल ही जाएं आम आदमी। हालाकि ख़बर चलने के बाद साहब जागे और स्टंटबाज युवक पर कार्रवाई की गईं।

Check Also

पनकी धाम के दो सेतु परियोजनाओं का काम लगभग हुआ पूरा

Kanpur,( मुकेश रस्तोगी ) कानपुर जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश के बाद …