आंध्र प्रदेश में बाढ़ से हुई मौतों पर राहुल ने जताया शोक

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और पार्टी कार्यकर्ताओं पर बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने की अपील की है।
श्री गांधी रविवार को ट्वीट कर कहा, “आंध्र प्रदेश में बाढ़ से भारी क्षति हुई है। उन लोगों के प्रति मेरी संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं, कृपया हर संभव तरीके से लोगों की मदद करें।”
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के कडप्पा, अनंतपुर और चित्तूर जिलों में शनिवार तक भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है।

 

Check Also

देशव्यापी डायरिया रोको अभियान की शुरुआत, दो महीने चलेगा अभियान

नई दिल्ली। देश में डायरिया से होने वाली मौत को रोकने के लिए स्टॉप डायरिया …