कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा
उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे अखिल कुमार को केंद्र में तैनाती देते हुए MD, DIC (डेवलपमेंट इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन) बनाया गया है।
अखिल कुमार 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपने अनुशासन, कड़े फैसलों तथा प्रभावी कानून-व्यवस्था प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उनकी तैनाती के दौरान कई अहम ऑपरेशनों को सफलता मिली। उन्होंने शहर में अपराध नियंत्रण, अतिक्रमण हटाने और संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सख्त रुख अपनाया। उनके नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टरों की संपत्तियों पर बड़ी कार्यवाही की और कानून व्यवस्था को नई दिशा दी।
कानपुर में अपने कार्यकाल के दौरान अखिल कुमार ने साइबर अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और यातायात सुधार जैसे अभियानों पर विशेष ध्यान दिया। उनकी छवि एक सख्त लेकिन जनहितकारी अधिकारी के रूप में बनी। पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यमों के उपयोग से अपराध नियंत्रण को नई गति दी।
अब केंद्र में MD DIC के पद पर नियुक्ति के साथ ही उनके अनुभव का लाभ राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा। उनकी यह तैनाती न केवल उनके लिए बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस कैडर के लिए भी गौरव की बात मानी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि अखिल कुमार की नियुक्ति से औद्योगिक विकास निगम को नई दिशा मिलेगी और नीति क्रियान्वयन में पारदर्शिता तथा गति आएगी।
केंद्र सरकार द्वारा मिली इस नई जिम्मेदारी को अखिल कुमार के बेहतरीन सेवा रिकॉर्ड और कार्यकुशलता की बड़ी स्वीकृति माना जा रहा है। उनके स्थान पर अब कानपुर में नए पुलिस आयुक्त की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।
Edited by: Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website