कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा
ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण 19 अगस्त से आरंभ हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पात्र नागरिक अपने नाम जुड़वाने, संशोधित कराने या विलोपित कराने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर नामों की जांच करेंगे। नए मकानों अथवा अब तक छूटे हुए पात्र मतदाताओं को भी सूची में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे। वहीं, गैर-भारतीय नागरिक, न्यायालय द्वारा विकृत चित्त घोषित व्यक्ति अथवा निर्वाचन अपराधों के दोषी नाम दर्ज कराने से वंचित रहेंगे।
पुनरीक्षण कार्य के लिए जिले की 590 ग्राम पंचायतों में 869 बीएलओ और 90 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। तीन हजार तक मतदाताओं वाली पंचायत में एक बीएलओ तथा अधिक मतदाताओं वाली पंचायत में दो बीएलओ तैनात होंगे। डीएम ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत की मतदाता सूची विधानसभा सूची से भिन्न होती है, इसलिए नागरिक अपने नाम अवश्य जांच लें।
उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित नामावली लोकतंत्र की बुनियाद है। यदि किसी का नाम दर्ज न हो या संशोधन/विलोपन आवश्यक हो तो तुरंत संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। 26 अगस्त तक यदि किसी पंचायत में बीएलओ न पहुंचे या शिकायत हो तो नागरिक सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय या खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में जिले की दसों ब्लॉकों की 590 ग्राम पंचायतों में कुल 12,53,056 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें घाटमपुर की 78 पंचायतों में सर्वाधिक 1,68,297 और ककवन की 25 पंचायतों में न्यूनतम 50,502 मतदाता शामिल थे।
Edited by: Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website