ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो की मौत

अजमेर । जिले के नसीराबाद में भीलवाड़ा मार्ग नेशनल हाईवे पर ग्राम झड़वासा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसे में स्कॉर्पियो में सवार जयपुर निवासी सुरेश यादव और सीताराम सैनी की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य सोहन कुमावत और विजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो में सवार चारों लोग उज्जैन से जयपुर लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम झड़वासा के पास हाईवे पर सोमवार रात आगे चल रहे ट्रेलर में एक स्कॉर्पियो ट्रेलर में पीछे से घुसकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को 108 एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को अजमेर रेफर कर दिया।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …