लखनऊ । लखनऊ के बक्शी का तालाब, इंटौजा क्षेत्र में गोमती नदी के जलस्तर बढ़ने से सब्जियों और धान की फसल खराब हो गयी है। एसडीएम की ओर से एक बयान में कहा गया है कि पानी घटने पर ही फसल संबंधित नुकसान का आकलन किया जा सकता है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि फसल नुकसान होने से किसान बेहद परेशान है। ग्रामीण क्षेत्रों सुलतानपुर, अकडरिया कलां, लासा जैसे गांव में खेतों में गोमती नदी का पानी बह रहा है। खेत में उतरने वाले किसान पानी में जा कर चारा लाते हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मदद भी नहीं भेजी गयी है।
इसी बीच पूर्व विधायक गोमती यादव ने कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बक्शी का तालाब क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों को फसल का नुकसान दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का वायदा किया। गोमती यादव ने कहा कि किसानों के हित से बड़ा दूसरा कोई काम नहीं है। प्रशासन को अभी तक मौके पर आ जाना चाहिए था।
The Blat Hindi News & Information Website