लखनऊ नगर निगम की टीम ने पेट शॉप पर मारा छापा

लखनऊ। लखनऊ में अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव के आदेश पर नगर निगम कैटल कैचिंग विभाग ने पेट शॉप पर छापेमारी की। इसी के साथ पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में पेट शॉप्स, पेट्स ब्रीडिंग सेंटर, डॉगलाइसेंस चेकिंग अभियान आरम्भ हुआ।

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि पेट शॉप्स पर छापेमारी में मंगलवार को पूरे दिन में आलमबाग के रतनाम, राजाजीपुरम में ब्लैकबेरी और क्रिस्टल पेट पर छापेमारी हुई और लाइसेंस सम्बंधित गड़बड़ी मिली तो वहां चालान भी किया गया। इस दौरान ब्लैकबेरी पेट शॉप का मालिक दुआ मौके से निकल भागा।

उन्होंने बताया कि आलमबाग में भोला खेड़ा के रतनाम नामक दुकान पर छापेमारी में चार श्वान बिना लाइसेंस पाये गये। वहां दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। रतनाम पेट शॉप पर श्वानों की अवैध ब्रीडिंग के भी साक्ष्य मिले। मौके पर जीव जंतु कल्याण बोर्ड से होने वाला रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला।

Check Also

सपा का प्रतिनिधि मण्डल ​बुधवार को मनोज कश्यप हत्याकांड की जांच के लिए जाएगा बिजनौर

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का …