नगर आयुक्त ने जोन-6 के नालों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश 

kanpur, ब्यूरो। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0 ने बुधवार को जोन-6 के अन्तर्गत मैनावती मार्ग, परमिया नाला एवं गोवा गार्डेन सम्पवेल, सुखदाता आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जोन-6 वार्ड-44 मकड़ीखेड़ा से ज्यौरा नई बस्ती से प्रारम्भ होकर एनआरआई सिटी होते हुए परमिया नाले का निरीक्षण वहीं इस नाले की लम्बाई 2000 मीटर होने की वजह से मौक पर नाला सिंहपुर से मैनावती तक साफ पाया गया, परन्तु इसके आगे की सफाई संतोषजनक नही पायी गयी।

जिस पर नगर आयुक्त ने सहायक अभियन्ता संतोष को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर परमियॉ सम्पवेल तक नाला प्रत्येक दशा में साफ हो जाना चाहिए। इस प्रकार नगर आयुक्त ने गूबा गार्डेन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यह एक लो-लैण्ड एरिया है, यहॉ पर जल निकासी हेतु पूर्व में सम्पवेल निर्मित किया गया था, जो बुधवार को मौेके पर चलते हुए पाया गया। इसी प्रकार सुखदाता नर्सिंग होम में जलभराव के स्थायी निदान के सम्बन्ध में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अवगत कराया गया कि लो-लैण्ड एरिया होने के कारण यहॉ तीन चैम्बर का निर्माण नगर निगम द्वारा पूर्व में किया गया था, जो एक दूसरे से कनेक्ट है, परन्तु जल निकासी हेतु अभी भी और पाइप व कनेक्शन की आवश्यकता है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि बुधवार को ही इसकी पत्रावली स्वीकृत करा ली जाएं ताकि बरसात के पूर्व इसे कनेक्ट कर लिया जाये, जिससे इस क्षेत्र में जलभराव न हो सके।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …