पुलिस ने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन वाहन मौके से बरामद..

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए वाहन चोरी में पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जिसमें पुलिस ने मौके पर से आधा दर्जन वाहन बरामद किया हैं वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह वाहन चोरी करने के बाद उसे बेच दिया करते थे।

थाना नजीराबाद क्षेत्र अंतर्गत आरके नगर से अंजू दीक्षित नाम की युवती ने थाने में एक सप्ताह पहले घर के सामने से स्कूटी चोरी होने की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु किया था।

पुलिस हिरासत में आरोपी…

 

वहीं पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की क्षेत्र में वाहन चोरी संजीव और उत्कर्ष ने किया हैं जिसके बाद पुलिस ने दोनों के घर पर छापेमारी की तो चोरी की स्कूटी सहित आधा दर्जन वाहन मौके से बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वह वाहन चोरी करने के बाद उसे बेच दिया करते थे जिससे उन्हें रुपए मिलते थे।

आरोपियों को हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम

• उ0नि0 कुमार सौरभ चौकी प्रभारी आर0के0 नगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर

•  उ0नि0 यशवीर सिंह चौकी प्रभारी अशोक नगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर

• का0 2306 दिनेश कुमार थाना नजीराबाद कानपुर नगर

•  का0 5354 सोनू थाना नजीराबाद कानपुर नगर

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …