लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है।
सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सातवें चरण में आज हो रहे मतदान को लेकर कहा कि पहले मतदान, फ़िर जलपान। सपा ने पोस्ट में लिखा कि आज लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य तथा देश व प्रदेश की तरक्की और ख़ुशहाली का आधार बनेगा। जय हिन्द।
The Blat Hindi News & Information Website