जानिए,आज क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे

Horoscope Today: आज मंगलवार, 28 मई 2024 का दिन है. पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज के दिन उत्तरषाढ़ा और श्रवण नक्षत्र रहेगा. साथ ही आज ब्रह्म और इन्द्र योग भी रहने वाला है.

मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 43 मिनट से शाम 05 बजकर 23 मिनट तक राहुकाल का समय है. वहीं चंद्रमा का संचार मकर राशि पर रहेगा.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, कन्या राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. धनु राशि वालों को हर काम में सफलता मिलेगी. वहीं मकर राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. आज मंगलवार का दिन (Rashifal) मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है,

मेष राशि:
आज गृह कार्य को लेकर व्यस्तता रहेगी. आपको पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. लेकिन आज किसी भी तरह के आर्थिक मामलों में जोखिम उठाने से आपको बचना चाहिए, वरना भारी नुकसान की संभावना है. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. उपाय- संकट मोचन का पाठ करें.

वृषभ राशि:
संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग प्राप्त होगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यावसायिक योजनाएं और रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. परिवार वालों का सहयोग मिलने से दिन शुभ रहेगा. उपाय- गणेश जी के दर्शन करें.

मिथुन राशि :
पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी और भागदौड़ बनी रहेगी. आपकी राशि में शुभ योग का निर्माण होने से आपको धर्म गुरु या फिर किसी उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कर्क राशि :
बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. जीविका के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होंगे. आपकी रिश्तों में मजबूती आएगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.

सिंह राशि :
भावुकता में नियंत्रण रखने से आपको बचना चाहिए. किसी से व्यर्थ का तनाव और उलझनें मिल सकती हैं, लेकिन आपको इसे इग्नोर करना होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और आपसी प्रेम बढ़ेगा. पारिवरिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक मामलों में प्रगति के योग हैं. उपाय- पक्षियों को दाना डालें.

कन्या राशि:
आर्थिक मामलों में अच्छी खासी सफलता मिलेगी और जीविका के क्षेत्र में भी प्रगति होगी. आपको शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. मैत्री संबंध मधुर होंगे. लेकिन व्यय भी होगा. उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.

तुला राशि:
पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा, जिससे आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- मछलियों को आटा डालें.

वृश्चिक राशि :
पति-पत्नी एक बीच प्रेम बढ़ेगा और दांपत्य जीवन सुखमय होगा. आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. साथ ही पारिवारिक मान-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु राशि :
गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. उपाय-कन्या को भोजन कराएं.

मकर राशि :
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. दूसरे से सहयोग लेने में कार्य में सफलता मिलेगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन की कमी दूर होगी और आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.

कुंभ राशिफल:
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकते हैं. महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.

मीन राशि:
दांपत्य जीवन सुखमय होगा. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. पारिवारिक और निजी रिश्तों में मजबूती आएगी. दूसरे से सहयोग लेकर किए गए कामों में जरूर सफलता मिलेगी. उपाय-हनुमान जी के दर्शन करें.

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …