भुवनेश्वर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर ओडिशा में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनती है तो हर तरह के माफिया के खिलाफ ‘बुलडोजर चलाया जाएगा’।
पुरी लोकसभा सीट के तहत चिल्का विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आप हमें ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाने की ताकत दें ताकि हम उत्तर प्रदेश की तरह इस राज्य में भी भूमि, रेत, वन और मवेशी माफिया पर बुलडोजर चलाकर रास्ता साफ कर सकें।’’ भाजपा के नेता केंद्र और राज्य में पार्टी की सरकारों के संदर्भ में ‘डबल इंजन की सरकार’ शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
योगी ने आरोप लगाया, ‘‘बीजू जनता दल सरकार चाटुकारों से घिरी है और जब किसी सरकार को चाटुकार घेर लेते हैं तो तानाशाही का जन्म होता है। तब भ्रष्टाचार बढ़ता है, गरीबों का शोषण होता है और प्रशासन का पतन हो जाता है।’’