बाजपुर। पेट्रोल भरने को लेकर सेल्समैन व बाइक सवार में मारपीट हो गई। मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे बाइक सवार ने सेल्समैन पर 300 रुपये की जगह 390 रुपये का पेट्रोल बाइक की टंकी में भरने व इस बारे में कहने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया।
ग्राम मुड़िया कलां निवासी इम्तियाज ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह बाइक से काम पर कालाढूंगी जा रहा था। इस बीच मुख्यमार्ग स्थित एक पंप पर उसने सेल्समैन से 300 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा और 500 रुपये का नोट देते हुए बाकी के 200 रुपये लौटाने का अनुरोध किया, लेकिन सेल्समैन ने उसे 200 की जगह 110 रुपये ही लौटाए।
इस बारे में पूछे जाने पर उसने जल्दबाजी में 390 रुपये का पेट्रोल टंकी में भरने की बात कही। आरोप है कि जब इस बात का विरोध किया तो सेल्समैन उसके साथ गाली-गलौज करने लगा तथा लोहे की राड उठाकर मारपीट शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने बाइक सवार का मेडिकल परीक्षण करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।