लखनऊ: राजधानी में बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार दोनों मजदूर नगर निगम के अंतर्गत संविदा कर्मचारी थे। वहीँ हादसा होने के बाद भी अभी तक दोनों के शव बाहर नहीं लाये गए हैं। बताया जा रहा है कि थाना वजीरगंज अंतर्गत शहीद स्मारक के रेजीडेंसी गेट के पास सीवर सफाई का काम हो रहा था। इसी दौरान सीवर में उतरे दो मजदूर जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो कर्मचारियों ने उनकी सुध ली। पता चला कि दोनों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है।
मौके पर पहुँची रेस्क्यू टीम शव बाहर निकलने की बात कह रही है। नगर निगम के कई कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुँच रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website