अयोध्या: 11000 लाइन का तार गिर जाने से गेहूं और गन्ने की फसल जलकर राख

अयोध्या: सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत करेरू स्थित शारदा सहायक नहर पुल के पास 11000 लाइन का तार गिर जाने से गेहूं और गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आरोप है कि सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के जेई ज्ञानचंद ने लटके तार को ठीक कराया।

प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी ने बताया बुधवार सुबह करेरू गांव निवासी राघव बिहारी गुप्ता की तीन चार बीघे गेहूं, कुंवर बहादुर सिंह का गन्ना, कालिका सिंह का बंधा हुआ 50 बोझ गेहूं जल गया। आग की लपटे इतनी फैली एक बाग को भी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों की कठिन मेहनत से आग से काबू पाया गया। प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने पीड़ित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है।

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …