Ayodhya News: 650 छात्रों-शिक्षकों ने खादी अपनाने का संकल्प लिया

The Blat Digital Desk: अयोध्या.पी.डी. पांडेय इंटर कॉलेज, सोनैसा रसूलाबाद में बुधवार को प्रार्थना सभा के दौरान खादी अपनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को खादी और स्वदेशी वस्त्रों के महत्व पर प्रेरित किया।

केवल अपनी परंपराओं को जीवित रख सकते हैं

प्राचार्य ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि

“खादी हमारे देश की पहचान है और इसे अपनाकर हम न केवल अपनी परंपराओं को जीवित रख सकते हैं बल्कि देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना सकते हैं।”

कार्यक्रम में 650 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने खादी पहनने और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने की शपथ ली।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

इस अवसर पर अरविंद वर्मा, अनिल पांडेय, निखिलेश पांडेय, सुनील वर्मा, अरविंद कुमार, शुभम पांडेय और विजय सेन समेत कई लोग मौजूद रहे।

Edited by: Jaspreet Singh, Kanpur Desk

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …